ब्रेकिंग न्यूज़ : सिसवा क्षेत्र में नारायणी नहर टूटी... पानी के तेज बहाव में गिर गया बाइक सवार, बंद हुआ दर्जनों गाँव का आवागमन :वायरल वीडियो
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : बारिश के अभाव में सिंचाई के लिए मचे हाहाकार के बीच सिसवा क्षेत्र में नारायणी शाखा की नहर टूट गई। अचानक नहर पटरी टूटने से एक बाइक सवार उसी में गिर गया। पानी की तेज प्रवाह में बाइक तिनके की तरह बहने लगी। देखते ही देखते नहर 30 मीटर तक टूट गया। नहर पटरी से आवागमन को बंद किया गया। बड़ी नहर टूटने की जानकारी सिंचाई खंड प्रथम को दी गई। लेकिन सूचना देने के काफी देर तक सिंचाई विभाग के कर्मी मौके पर नही पहुंचे थे। नहर टूटने से पानी तेजी से खेत में फैल रहा है। धारा के मुहाने पर फसल बर्बाद हो रही है।
सिसवा क्षेत्र के बरवा डिग्मबर व गोपाला के बीच नारायणी शाखा की नहर सोमवार की अचानक टूट गई।
https://youtube.com/shorts/fgiCUdtYSaU?feature=share
नहर की पक्की व चौड़ी पटरी कैसे टूटी अभी स्पष्ट नही
बड़ी नहर की चौड़ी व पक्की पटरी कैसे टूटी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। जिस समय नहर पटरी पानी के दबाव से टूटी उसी समय सोफड़ा गांव निवासी जयप्रकाश गोरखपुर से घर लौट रहे थे। पटरी टूटने से वह नहर में गिर गए। पानी की धारा में बाइक बहने लगी। शोर शराबा पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जयप्रकाश को बाहर निकाला। परिजन भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह बाइक को पानी से निकाला गया।बड़ी नहर टूटने की खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई। सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। नहर पटरी पर आवागमन को रोक दिया गया। इस संबंध में सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने बताया कि नहर टूटने की सूचना मिली है। आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील